खंडवा जिले के अंतर्गत महिला का हुआ एक्सीडेंट

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के खालवा तहसील के अंतर्गत एक्सीडेंट होने के बाद समय पर 108 इमरजेंसी की सुविधा नहीं मिलने से गई महिला की जान खालवा सांवलीखेड़ा मार्ग पर मोटरसाइकिल व राहगीर का हुआ एक्सीडेंट वही खालवा डायल हंड्रेड की मदद से गंभीर घायलों को खालवा चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां डॉक्टर देवेंद्र ठाकुर के द्वारा घायलों का उपचार कर तुरंत 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के माध्यम से खंडवा रेफर किया गया वही 1 घंटा बीत जाने के बाद भी 108 एंबुलेंस वाहन खालवा हॉस्पिटल नहीं पहुंचा जिसके चलते घायल महिला रामवती पति फूलचंद निवासी चूनाखाल ने दम तोड़ दिया वही अशोक पिता रामलाल 13 वर्ष गारबेड़ी निवासी को भी 108 वाहन mp09 खालवा हॉस्पिटल में खड़ा रहा जिसकी सूचना 108 के कॉल सेंटर पर दी गई पर कॉल सेंटर के द्वारा बताया गया खंडवा सीएल से बात हुई है पर उन्होंने यह वाहन भेजने से मना कर दिया है आखिर ऐसा क्यों वही 108 की सुविधा नहीं मिल पाने के कारण खालवा के ग्रामीण संदीप जायसवाल के द्वारा बच्चे की गंभीर हालत देखकर वह स्वयं अपनी मोटरसाइकिल से लेकर बच्चे को खंडवा के लिए रवाना हुए वही खंडवा जिले की गाड़ियां आखिरकार क्यों नहीं मिल पाई इस संबंध में 108 के जिला अधिकारी से जानकारी लेना चाहि पर अधिकारी के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया क्या अधिकारी जान कर भी अंजान बने हुए हैं आखिर समय पर 108 वाहन नहीं मिल पाना इसका जिम्मेदार कौन

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य खंडवा मध्य प्रदेश