अयोध्या में इस बार जलेगा विशेष तौर पर दिल्ली से आया 55 फिट का रावण।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या

अयोध्या में चल रही वर्चुअल रामलीला का आज आखिरी दिन। आज रामलीला में होगा रावण दहन। रजा मुराद, शहबाज खान और बिंदु दारा सिंह करेंगे रामायण के पात्रों पर अभिनय। मुख्य अतिथि होंगे अपर मुख्य सचिव गृह अवनीशअवस्थी। विशेष अतिथि के रूप में लोक गायिका मालिनी अवस्थी रहेगी वर्चुअल रामलीला में मौजूद।आज 3:30 बजे शाम से शुरू होगी रामलीला। शाम 5:00 बजे होगा रावण दहन। ग्रीन पटाखों की तर्ज पर तैयार हुआ है विशेष रावण जिसके दहन से अपेक्षाकृत बहुत कम होगा प्रदूषण। अयोध्या की रामलीला स्थल पर दहन होगा विशेष रावण।अयोध्या की रामलीला कमेटी की भारत वासियों से अपील हमारे जलते हुए रावण को मत देखें क्योंकि इस रावण को हर साल मारते हैं अपने अंदर के रावण को मारो।

रिपोर्ट- पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल