*मध्य-प्रदेश जिला दमोह के पथरिया क्षेत्र में फर्श पर लिटा कर मरीजों को लगाए जा रहे इंजेक्शन, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही*

मध्य प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)जिला दमोह दमोह जिले में अस्पतालों की हाल किसी से छुट्टी नहीं जहां सरकार द्वारा लाखों-करोड़ों रुपए अस्पताल में खर्च कर रही है लेकिन आम आदमी को इसकी सुविधा नहीं मिल पा रही है एक ऐसा ही मामला दमोह जिले की पथरिया तहसील में देखने को मिला जहां पथरिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही सामने नजर आ रही है जहां फर्श पर लिटा कर मरीजों को इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ अधिकारी कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बैठक ले रहे थे तथा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी। जहां आने वाले मरीजों को इलाज के लिए परेशानी का सामना भी करना पढ़ रहा है

*रिपोर्ट- राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य मध्य प्रदेश