आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर निर्दल प्रत्यासी धनन्जय सिंह व उनके सहयोगी महेन्द्र यादव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर एक स्कार्पियो को किया गया जब्त

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर निर्दल प्रत्यासी धनन्जय सिंह व उनके सहयोगी महेन्द्र यादव के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर एक स्कार्पियो को किया गया जब्त। जनपद जौनपुर में आगामी विधानसभा 367 मल्हनी उपचुनाव में आदर्श आचार सहिंता के अनुपालन में चालाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 28.10.2020 को थानाध्यक्ष बक्शा अजय कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मल्हनी विधान सभा चुनाव के परिपेक्ष में निर्दल प्रत्याशी धनन्जय सिंह व उनके सहयोगी महेन्द्र यादव द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बेलापार अम्बेडकर मन्दिर के पास बिना किसी वैध अनुमति के जनसभा / मीटिंग का आयोजन किया गया था, जिसके संबन्ध में मु0अ0सं0 288/2020 धारा 171F/188 भादवि व 133 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा मौके से एक स्कार्पियो वाहन जब्त किया गया है।
जब्त वाहन का विवरण-
1-काले रंग की स्कोर्पियो UP 62 BN 6311

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला