डीएम, एसपी ने जिला जेल का किया औचक निरिक्षण

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

जौनपुर।जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर द्वारा जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बैरक की तलाशी ली गयी, तलाशी में कोई भी संदिग्ध सामाग्री नही पायी गयी। जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि कारागार में सतर्कता बरती जाय। उन्होंने कहा कि किसी को अगर कोई समस्या हो तो तुरंत बताएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि किसी को बुखार, खांसी, जुखाम या सांस लेने में समस्या हो तो तुरंत जांच कराएं। उन्होंने कहा कि एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाकर रहे।

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला