डीएम व एसपी ने संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मानिकपुर में फरियादियो की सुनी समस्याएं

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील मानिकपुर के सभागार में किया गया।

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मानिकपुर से कहा कि राजस्व तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजकर जो भूमि संबंधी मामले हैं उनका अभियान चलाकर निस्तारण कराया जाए उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जो पिछली लंबित समस्याएं हैं उन्हें तत्काल निस्तारण कर दें और जो आज समस्याएं प्राप्त हुई है उनका एक सप्ताह के अंदर शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त निस्तारण कराया जाए निस्तारण में कमी नहीं होना चाहिए इसका आप लोग विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो दो दो अधिकारियों की टीम बनाकर आज ग्राम पंचायतें आवंटित की गई हैं उन ग्राम पंचायतों में गौशाला संचालन, प्रधानमंत्री आवास, सामुदायिक शौचालय, मनरेगा के कार्य, पोषण मिशन आदि विकास कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। उन्होंने खंड विकास अधिकारी मानिकपुर को निर्देश दिए कि संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिवों को निर्देश दें कि ग्राम पंचायत में उपस्थित रहकर विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण कराएं।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला व बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन पर 1 नवंबर 2020 से 15 नवंबर 2020 तक अभियान चलाकर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है जिसे सभी विभाग इस अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता के कार्यक्रम करके अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करें।
तहसील दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, आईएफएस प्रशिक्षु विकास यादव, उप जिलाधिकारी मानिकपुर संगम लाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी मऊ मानिकपुर सुबोध गौतम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, डीसी एनआरएलएम राम उदरेज यादव, तहसीलदार मानिकपुर आरके त्रिपाठी, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत राम आशीष वर्मा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट