* माध्यमिक विद्यालय में तैनात रही शिक्षिका सरोज कुमारी फर्जी लीव मेडिकल में पाई गई दोषी

उत्तर प्रदेश(- दैनिक कर्म भूमि)रायबरेली।*

*सलोन विकास क्षेत्र के बरा डीह पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात रही शिक्षिका सरोज कुमारी फर्जी लीव मेडिकल में पाई गई दोषी। बीएसए ने निलंबन की किया कर्यवाही। सफाई न दे पा पाने की दशा में हो सकती है नौकरी से बर्खास्तगी। प्रथम दृष्टता कार्यवाही में 23 जून से रोका गया था शिक्षिका का वेतन*

रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली