रायबरेली 13 अक्टूबर (दैनिक कर्मभूमि) | जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के तत्वाधान आज दिनांक 10.10.2019 को विश्व मानसिक विकार दिवस के अवसर पर गाँधी सेवा निकेतन बालक/बालिका गृह रायबरेली में विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती पूजा गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा उपस्थित बच्चों को फल, बिस्किट, लड्डू वितरित किया गया। सचिव महोदया द्वारा बालकों के अधिकारों को उनके विधिक अधिकारों के सम्बन्ध में विस्तार से बताया कि कैसे आप कानूनी जानकर बने अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहे। इस अवसर पर सचिव महोदया द्वारा मेंटल हेल्थ एक्ट 2017 के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया। सचिव महोदया द्वारा धारा 309 भारतीय दंड संहिता के सम्बन्ध में अवगत कराया गया एवं बताया गया कि यदि कोई मंदबुद्धि आत्महत्या का प्रयास करता है तो उसे सीवियर स्ट्रेस से ग्रस्त मानते हुए उसका अपराधीकरण नहीं किया जायगा। इस अवसर गाँधी सेवा निकेतन के प्रबन्धक, अधीक्षिका, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री लक्ष्मी शंकर बाजपेयी उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.