गुजर विकास समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजन

मंडावर कस्बा मंडावर क्षेत्र के एक गांव में गुजर विकास समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे गुजर समाज के अन्य जिलो से भी नेता पहुचे। बिजनौर, सांसद ने बिरादरी को सम्बोधित करते हुये कहा कि बिना संगठित हुये बिरादरी की पहचान नही हो सकती।
मंडावर क्षेत्र के गांव शेखूपुरा में गुजर विकास समिति उत्तर प्रदेश दृारा आयोजित बिरादरी के सम्मेलन का सतपाल सिह जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता व समरपाल के संचालन में आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि बिजनौर सांसद मलूक नागर रहे। कार्यक्रम को गुजर विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष महाराज सिह एडवोकेट, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मुजफ्फरनगर रमा नागर, सपा नेता अतुल प्रधान, चंदन चौहान, तेजा गुजर, ने, सम्बोधित किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि बिरादरी जब तक संगठित नही होगी। तब तक बिरादरी की पहचान नही होगी। हमे आगे बढ़ना है तो, बिरादरी के लोगो को विधान सभा, संसद, प्रधान आदि क्षेत्रों मे जिताना होगा। गुजर समाज के होनहार खिलाडियों को सम्मानित किया गया। जिसमें सुमित मुकरपुर को वैट लिफ्टटिग, अंकुश व सुमित पहलवान सुगरपुर बेहडा, कुश्ती क्षेत्र में, प्रिंस अधाना को आबकरी निरीक्षक के लिये पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम कोसफल बनाने में मास्टर देवेन्द्र, यतिश, जयेन्दर, लखीराम वर्मा, अंकित, बबनीश,मानसिह, समय सिह, हेमेन्द सिह, व अफजलगढ़ वार्ड नंबर 3 से जिला पंचायत सदस्य कपिल कुमार गुर्जर शहीद आदि लोग मौजूद रहे सहित गुजर समाज के रहे ।