करो योग– रहो निरोग विश्व शांति में अहम योगदान

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबडौद 5 नवम्बर कुलदीप सिंह सिरोहिया बारा छिपाबड़ोद बालाजी योगा परिषद के तत्वाधान प्रातः6से7 बजे तक आखाखेड़ी रोड़, बाय पास के पास मैदान में रोजाना पिछले एक माह से योग,प्राणायाम सिखा रहे है!परिषद के संस्थापक अध्यक्ष पेंशनर प्रधानाचार्य जगदीश शर्मा ने बताया कि नियमित योग, प्राणायाम से विश्व मे शांति स्थापित की जा सकती है!साथ ही भ्रस्टाचार को कम करके समाज मे सुचित्ता ला सकते है!

रोजाना उज्जायी,भ्रामरी,अनुलोम विलोम,अग्निसार,कपाल भांति आदि किर्या नियमानुसार करवाई जाती है!इस अवसर पर रोजाना प्रधानाध्यापक परमानंद कुशवाह, वरिष्ठ अध्यापक सौरभ मीना सत्यनारायण मीना पेंशनर व्याख्यता शारीरिक जगदीश कुशवाह व शिक्षक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्दलाल केसरी सहित योग सिख रहे है!जिनकी इच्छा हो प्रातः6बजे जरूर भी पधारे!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद