यातायात प्रभारी द्वारा जे.एम. बालिका इण्टर कालेज में यातायात जागरुकता गोष्ठी की गयी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- यातायात माह के परिपेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के निर्देशन में आज दिनांक 05.11.2020 को प्रभारी यातायात घनश्याम पाण्डेय की अध्यक्षता में जे. एम. बालिका इण्टर कालेज कर्वी में छात्राओं की गोष्ठी की गयी | छात्राओं को यातायात के नियमों के सम्बन्ध में भली भांति अवगत कराया गया तथा यातायात निमयों के पम्पलेट वितरित किये गये। इस गोष्ठी के दौरान छात्राओं से कहा गया कि घर जाकर अपने परिवारिजों एवं रिश्तेदारों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरुक करें तथा किसी को भी घर से बिना हेलमेट के न निकलने दे यदि कोई बिना हेलमेट घर से निकलता है तो उन्हे हेलमेट लगाने के लिये कहें। यातायात नियम हम सबकी सुरक्षा के लिये बनाये गये हैं, इनका पालन करें।

जागरूकता गोष्ठी के दौरान जे.एम. पब्लिक आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य अनुज श्रीवास्तव, जे.एम.पब्लिक इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अभिमन्यु सिंह और ब्यापार मंडल के उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल और यातायात उ0नि0 योगेश यादव उपस्थित रहे ।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट