राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां हरनावदा शाहजी (ब्लॉक छीपाबडौद) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनावदा शाहजी में रासेयो के अध्यक्ष प्रधानाचार्य सतीश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में रासेयो का तीसरा एक दिवसीय शिविर ऑनलाइन/ऑफलाइन आयोजित किया गया।कार्यक्रम अधिकारी शंकर लाल नागर के अनुसार मार्च माह से अब तक राज्य और केंद्र की कोरोना गाइड के अनुसार विद्यालयों में नियमित ऑफलाइन अध्यापन की अभी कक्षा-कक्ष में अध्ययन प्रक्रिया बन्द है।राज्य सरकार के ऑनलाइन स्माईल कार्यक्रम के अनुसार रोज 9 बजे बजती है विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन लिंक की स्माईल घण्टी उसी के अनुसार सभी शिक्षक अपनी कक्षा के ग्रुफ ओर विषयानुरूप सामग्री को वाट्सएप ग्रुफ पर डालते है और सेम्पलिंग के रूप में रोज 5 बालकों के अभिभावकों या बालकों को फ़ोन,मेसेज,कॉल कर अध्ययन हेतु डाली गयीं सामग्री के बारे में जानकारी लेते है ओर ऑनलाइन फार्म भी भरते है इस कार्यक्रम की रिपॉर्ट उपलब्धि बारां जिले में 70% से अधिक मिली है जो राजस्थान के अन्य जिलों से सबसे ज्यादा है।नागर के अनुसार ऑनलाइन कार्य देखनें से अनुभव में आया है कि बारां जिले के दूर दराज के ग्रामीण ब्लॉक के राजकीय विद्यालय में अध्ययन करनें वाले अधिकतर बालक-बालिकाएं आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से है जिनके अभिभावकों के पास स्मार्टफोन नही है।कुछेक के पास स्मार्ट फोन है भी तो पर्याप्त बेलेंस नही होता ओर बेलेंस है तो नेटवर्क नही आने से अधिकांश विद्यार्थी लाभ से अब भी वंचित है कोरोना में फिर भी शिक्षकों के द्वारा सामान्य फ़ोन पर भी मार्गदर्शन दिया जाता है।गुरुवार को रासेयो के नये-पुराने सेवार्थीयो के लिए एक दिवसीय तृतीय ऑनलाइन/ऑफलाइन कोविड-19 प्रशिक्षण कार्यशाला शिविर का आयोजित किया गया।सेवार्थीयों को कोरोना गाइड लाइन के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा कर इसके बचाव के लिए सेवार्थीयो को बताया गया जिनके पास मास्क नही था उनको मास्क वितरण किया गया तथा अपने ग्राम,बस्ती में नो मास्क-नो एंट्री के पत्रक(पेम्पलेट) जन जागरूकता के तहत वितरण करनें हेतु रासेयो की ओर से सेवार्थीयो को दिए गये।गुरुवार को ऑफलाइन उपस्थित स्वयंसेवक- स्वयं सेविकाओं द्वारा दीपावली त्यौहार के शुभ-अवसर पर एक दूसरे को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार निरोगी रहने,आपसी भाईचारा बनाये रखने और त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनाए रखने और कोरोना से सावधान रहनें तथा बचाव के उपाय अपनानें ओर केंद्र तथा राज्य द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने का सन्देश देते हुए आपस मे शुभकामनाएं दी गयीं।इस अवसर पर सभी के द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गयीं,विद्यालय में लगे पौधों को जल दिया।शिविर के विसर्जन से पूर्व कोरोना गाइड लाइन की पालनार्थ 6 फीट सोसियल डिस्टेन्स/दूरी रखनें,मास्क लगाय रखनें ओर साबुन से हाथों को दिन में कई बार दैनिक काम करते वक्त धोते रहनें तथा बिना मास्क घर में या बाहर किसी स्थान,संस्था में प्रवेश नही करनें,देंनें की शपथ दिलवाई गयीं।प्रधानाचार्य गुप्ता ने नो मास्क-नो एंट्री अभियान का सभी स्वयंसेवकों से इसका प्रचार प्रसार भी करते रहनें को कहा गया व्याख्याता लखन लाल माली नें सेवार्थीयो का मार्गदर्शन किया,कार्यक्रम अधिकारी नें ऑनलाइन/ऑफलाइन जुड़े सभी सेवार्थी,सदस्यों का आभार जताया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.