अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के पुत्रियों हेतु शादी अनुदान के लिए शासन से लक्ष्य आवंटित

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, पिछड़ी जातियों,व अल्पसंख्यक वर्ग के पुत्रियों की शादी अनुदान की जनपद स्तरीय स्वीकृति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

जिला समाज कल्याण अधिकारी नीलम सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2020- 21 में अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के पुत्रियों हेतु शादी अनुदान के लिए शासन से लक्ष्य आवंटित किया गया है जिसके सापेक्ष संबंधित खंड विकास अधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका व नगर पंचायतों को आवंटित कर दिया गया है। इसमें ऑनलाइन आवेदन पत्र लिए जाएंगे जिसमें शहर में उप जिलाधिकारी व ग्राम के खंड विकास अधिकारियों के पोर्टल पर भेजे जाएंगे जिसका सत्यापन करने के उपरांत ही कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यक्तिगत शादी अनुदान के जो लक्ष्य आप लोगों को निर्धारित किए गए हैं उसमें तत्काल आवेदन पत्र भरवाकर शादी अनुदान का लाभ दिलाया जाए ग्राम स्तर पर सचिव के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जाए तथा जो शासन से सत्यापन की समय सीमा निर्धारित की गई है उसी के अनुसार निस्तारण कराया जाए।उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जो शासन से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार अनुपालन सुनिश्चित कराएं।
सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि यह पिछड़ा जनपद है शासन से जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसी के अनुसार जनपद के गरीब परिवारों को लाभान्वित कराया जाए जो आवेदन पत्र भराए जा रहे हैं उनका समय से सत्यापन भी कराया जाए ताकि लोगों को लाभ मिल सके।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्या, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मिश्र, मानिकपुर राम आशीष वर्मा सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट