मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी बांदा अजय सेठी ने बताया कि शासन द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि जनपद स्तर व तहसील स्तरों पर जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति का गठन किया जाए जिसमें उनके कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाए। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं एवं प्रशिक्षण शिविरों का सतत अनुश्रवण विभिन्न स्तरों पर खेलों में उपलब्धियों के विषय में मानकों का व्यापक प्रचार प्रसार जिसमें स्वयं मूल्यांकन के आधार पर किया जाएगा जिला स्तर पर आयोजित प्रतिस्पर्धा कार्यक्रमों में समिति सदस्य उपस्थित होकर फोटो अपलोड कराएंगे खेल व्यवस्थाओं को ऑनलाइन जियो टैगिंग करना समस्त विभागों के बजट से क्रय किए गए उपकरणों व खेल सामग्री मानव संसाधनों खेल प्रशिक्षकों खिलाड़ियों एवं हुनरमंद खेल प्रतिभाओं को सूचीबद्ध करना है इसके लिए विकसित करने हेतु एक कार्य योजना भी तैयार की जा रही है जिला स्तरीय खेल संघों सभी घटकों जिला खेल विकास एवं प्रसार समिति से समन्वय स्थापित करके खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति के आय के स्रोत पोषण निधि और प्रबंध समिति की बैठक सचिव की शक्ति और उसके कर्तव्य आदि विभिन्न व्यवस्थाएं की गई हैं।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में प्रतिभावान लोगों की कमी नहीं है उन्हें जागरूक करने की जरूरत है यहां पर सपोर्ट करने की जरूरत है क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी को निर्देश दिए कि सप्ताह में तीन दिन जनपद पर रहकर खेल को बढ़ावा दें। उन्होंने समिति के सभी सदस्यों व अधिकारियों से भी कहा है कि आप लोग जनपद में खेल प्रतिभाओं को अधिक से अधिक जागरूक करके लाभान्वित कराएं ताकि जनपद का नाम रोशन हो।
सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप सिंह तोमर ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि खेल से संबंधित प्रोत्साहन का गठन किया गया यहां पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है उन्हें अधिक से अधिक लाभान्वित कराया जाए यहां पर संसाधन का अभाव है तहसील स्तर पर जिला खेल मैदान का निर्माण कराकर प्रतिभावान लोगों को आगे बढ़ाया जाए ताकि वह जिला, प्रदेश व देश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि इसके अलावा न्याय पंचायत स्तर पर भी व्यवस्था करा कर खेल को बढ़ावा दिया जाए।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, डीओपीआरडी हरीश कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी व ओलंपिक खेल के सह सचिव राकेश चौधरी, रिटायर्ड कैप्टन संतोष कुमार, ओलंपिक गेम के सचिव कुणाल प्रताप सिंह सहित संबंधित लोग मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट