उत्तर प्रदेश विधान परिषद के इलाहाबाद-झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन के लिए नामित प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों की बैठक

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के इलाहाबाद- झांसी खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन के लिए नामित प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।

उन्होंने कहा कि इलाहाबाद- झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान परिषद द्विवार्षिक निर्वाचन- 2020 से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं, कार्यो को समयबद्ध ढंग से पूर्ण जिम्मेदारी के साथ संपादित कराने हेतु प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारीनामित करते हुए जिम्मेदारी दी गई है जिसमें प्रभारी अधिकारी कार्मिक, यातायात, स्टेशनरी, मत पेटिका व्यवस्था, मतदाता सूची रूट चार्ज की तैयारी, सामान्य प्रशिक्षण, मतपत्र, दूरसंचार, शिकायत, कंट्रोल रूम, लेखा, आदर्श आचार संहिता, वीडियोग्राफी फोटोग्राफी, माननीय प्रेक्षक गण, मीडिया सेल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, शील्ड मत पेटिका को रिटर्निग आफिसर आयुक्त झांसी मंडल झांसी को उपलब्ध कराना आदि व्यवस्थाओं से संबंधित अधिकारी अपने अपने कार्यो को समयबद्ध तरीके से संपन्न कराएं।उन्होंने कहा कि उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं निर्वाचन सर्वोच्च प्राथमिकता, समय बद्ध एवं अति महत्वपूर्ण कार्य है निर्वाचन कार्य के प्रति उपेक्षा उदासीनता को गंभीरता से लिया जाएगा तथा संबंधित अधिकारी के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही हेतु भारत निर्वाचन आयोग को भी संदर्भित किया जाएगा।उन्होंने सभी प्रभारी अधिकारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराएं जिन अधिकारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं उसी के अनुसार कार्यों को संपादित कराएं।उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि जो पोस्टर, बैनर आदि प्रचार सामग्री क्षेत्रों पर लगी है उन्हें तत्काल हटा दिया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में 7 मतदान केंद्र तथा 10 बूथ बनाए गए हैं। जनपद में 6 हजार मतदाता हैं। निर्वाचन प्रक्रिया 5 नवंबर 2020 से शुरू हो गई है जिसमें 1 दिसंबर 2020 को मतदान तथा 3 दिसंबर 2020 को मतगणना की जाएगी। मतदान को 4 जोन तथा 7 सेक्टर में बांटा गया है तथा रिजर्व जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट रखे जाएंगे जितने बूथ हैं उनमें सभी में माइक्रो आब्जर्वर बनाए जाएंगे। इसमें स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा मतदान कार्मिकों की भी संबंधित अधिकारी व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। कहा कि कोविड-19 को देखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को संपन्न कराया जाएगा।उन्होंने सभी प्रभारी तथा सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए जिन लोगों को जो दायित्व दिए गए हैं उसी के अनुसार निर्वाचन को संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, परियोजना निदेशक अनय कुमार मिश्रा, उपनिदेशक कृषि टी पी शाही, उपजिलाधिकारी राजापुर राहुल कश्यप,मऊ नवदीप शुक्ला, वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार तथा समस्त प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट