“सीमित साधनों में जीवन यापन करने की श्रेष्ठ कला है” -स्काउट

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली मैं 7 नवंबर महाराजगंज रायबरेली। न्यू स्टैंडर्ड कॉलेज ऑफ हायर एजुकेशन सालेथू, महाराजगंज, रायबरेली में भारत स्काउट गाइड का स्थापना दिवस मनाया गया । 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू होने के पश्चात पूरी तरह से स्वतंत्र गणराज्य में 7 नवंबर 1950 को पंडित मदन मोहन मालवीय ,श्रीराम बाजपेई, हृदय नारायण कुंजरू और श्रीमती एनी बेसेंट के अथक प्रयासों से ब्वॉय स्काउट एसोसिएशन एवं गर्ल गाइड एसोसिएशन मिलकर “भारत स्काउट और गाइड” के नाम से स्वयंसेवी संगठन के रूप में आलोकित हुए तभी से 7 नवंबर को स्काउट गाइड का “स्थापना दिवस” मनाया जाता है ।प्राचार्य डॉ. एस. के.पांडे एवं डीएलएड प्राचार्य धीरेंद्र कुमार सिंह ने सामूहिक रुप से स्काउट गाइड के संस्थापक रॉबर्ट स्टीफेनसन स्मिथ बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण किया । एस.के. पांडे ने बताया कि संगठन बालक बालिकाओं के चतुर्मुखी विकास में अहम भूमिका का निर्वहन करता है जिसमें देश प्रेम, सदाचार, कर्तव्य निष्ठा ,ईमानदारी, समय प्रबंधन, लीडरशिप ,प्राथमिक सहायता, आपदा प्रबंधन आदि के साथ ही सीमित साधनों में श्रेष्ठ जीवन यापन के विभिन्न तरीकों से प्रशिक्षित कर व्यक्ति एवं आदर्श समाज निर्माण में महत्वपूर्ण है। शासन प्रशासन द्वारा स्काउट गाइड पाठ्य सहगामी क्रिया कलाप का अभिन्न अंग है जो एकता एवं अखंडता के प्रति प्रतिबद्ध होकर आपातकाल में राष्ट्रहित के प्रति मन वचन और कर्म से समर्पित है ।स्काउट गाइड के प्रभारी देवेंद्र कुमार बाजपेई ,डॉ जितेंद्र सिंह ,आर.एन. सिंह ,खुशबू सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव ,आरती अग्रहरि ,अनीता मौर्या ,डॉ.रश्मि श्रीवास्तव ,आशीष वर्मा ,संदीप सोनकर ,सौरभ कुमार ,उदय आदि प्राध्यापकों सहित रविंद्र सिंह ,संजय कुमार ,बबलू ,राकेश आदि महाविद्यालय के कर्मचारियों ने स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थापक की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण किया ।

रिपोर्ट विनय कुमार सिंह रायबरेली