तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 17 दिसम्बर 2019 (सू0वि) – मुख्य विकास अधिकारी गौरव वर्मा की अध्यक्षता में केराकत तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ।
समाधान दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष राशन, भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय संबंधित विभागीय शिकायतें प्राप्त हुई। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने मामलों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि फर्जी रिपोर्ट न दे तथा शिकायतकर्ता से अवश्य बात करें एवं शिकायतों का निस्तारण सही ढंग से करें। समाधान दिवस में आयी सभी शिकायतों को कम्प्यूटर पर अपलोड कराते हुए शिकायतों का निस्तारण करें। इस अवसर पर 203 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुई जिसमें मौके पर 07 निस्तारण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 रामजी पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी दयाराम, उपजिलाधिकारी केराकत चन्द्रपकाश पाठक, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार ए.के. त्रिपाठी सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर ——–