ग्राम दरियापुर कुतुब में बैटरी चोरो के आतंक से ग्रामवासी परेशान

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर।
ग्राम दरियापुर में आये दिन हो रही चोरी की घटना से गांववासी परेशान है। चोरो के आतंक से लोग इस प्रकार परेशान हैं ज्ञात हो कि 10 नवम्बर की रात को मनिराम वर्मा के घर पर खडे आयशर टैक्टर से अज्ञात चोरो ने बैटरी चोरी की घटना को अंजाम दे दिया दिन प्रतिदिन चोरी की घटना होती जा रही है। परंतु चोरो का अभी तक कोई सुराग नही लगाया जा सका है। चोरो का आतंक इस कदर बढ़ चुका है कि आये दिन गांव में साइकिल, मोटर चोरी की घटना भी बढ़ती जा रही है। बरहाल जो भी हो चोरी की घटना को लेकर लोग चिंतित हैं।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर