उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुरः काशी विद्यापीठ वाराणसी में 78 शिक्षकों की पुनः सेवा बहाली, पिछले 4 माह के वेतन भुगतान व उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश 13 मार्च 2020 के अनुपालन को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जनपदीय अनुदानित महाविद्यालय अनुमोदित शिक्षक संघ नेे तिलकधारी महाविद्यालय जौनपुर के मुख्य द्वारा पर महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति का पुतला फूंका तथा जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ0 सुशील कुमार मिश्र ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में जारी शासनादेश 13 मार्च 2020 से स्ववित्तपोषित योजना में कार्यरत शिक्षकों की संविदा समाप्त हो चुकी है और अब उनकी सेवा पाठ्यक्रम के चलते रहने तक अथवा अधिवर्षता आयु तक हो गई है इस प्रकार स्थाई संबद्धता प्राप्त पाठ्यक्रमों में ये शिक्षक नियमित हो चुके हैं और नियमित शिक्षकों की समस्त सुविधाएं इन्हें अनुमन्य होनी चाहिए। शिक्षक संघ के संयोजक डाॅ0 देवेन्द्र सिंह ने कहाकि शिक्षको के समस्याओ के निराकरण होने तक संघर्ष जारी रहेगा। शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डाॅ0 रेखा मिश्रा ने कहा कि काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति प्रोफेसर टी.एन. सिंह माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश को नजरअंदाज कर नियमित हो चुके शिक्षकों को मनमाने ढंग से बाहर करके अपने चहेतों की नियुक्ति पुनः साक्षात्कार करके करना चाहते हैं हम उन्हें ऐसा किसी कीमत पर नहीं करने देंगे। शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष डाॅ0 पतिराम राव ने कहा कि अब यह लड़ाई केवल काशी विद्यापीठ के नहीं रह गई है अपितु उत्तर प्रदेश के सभी स्ववित्तपोषित योजना में कार्यरत शिक्षकों की है। 5 वर्ष की संविदा और संविदा विस्तारीकरण का खेल प्रत्येक राज्य विश्वविद्यालयों से खत्म कराना हमारा लक्ष्य है। संयुक्त मंत्री चन्द्राम्बुज कश्यप ने कहा कि शासनादेश निर्गत होने के बावजूद जहां प्रदेश सरकार माननीय उच्च न्यायालय में चल रही कंटेंप्ट याचिका में शासनादेश के लागू होने का दावा कर रही है, वहीं उसके मातहत स्थापित संवैधानिक संस्थाएं शासनादेशों की धज्जियां उड़ा रही हैं और शासन इस पर मौन है, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इनकी मनमानी व शोषण के विरुद्ध प्रदेश भर में ईंट से ईंट बजा देंगे किंतु अब यह अपमान नहीं सहेंगे और अपना हक लेकर रहेंगे। इस अवसर पर डाॅ0 ओमप्रकाश दूबे, डाॅ0 त्रिपुरारी उपाध्याय, डाॅ0 संतोष कुमार पाण्डेय, डा सुधाकर शुक्ल, डाॅ0 राम मोहन अस्थाना, डाॅ0 पवन सिंह, डाॅ0 गंगाधर, डाॅ0 मृत्युन्जय मिश्र, डाॅ0 बृजेश चैबे, डाॅ0 रविन्द्र तिवारी, डाॅ0 राजेश तिवारी, डाॅ0 अजय मिश्रा, डाॅ0 पवन मिश्रा, डाॅ0 कुलदीप श्रीवास्तव, डाॅ0 अनन्त प्रकाश दूबे आदि उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.