*नवम्बर माह के द्वितीय चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना का खाद्यान्न वितरण 21 से 30 नवम्बर 2020 तक किया जायेगा:- संजय पाण्डेय*

* उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)हरदोई* – जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि नवम्बर माह के द्वितीय चक्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना का खाद्यान्न वितरण 21 से 30 नवम्बर 2020 तक किया जायेगा और अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा0 गेहूं व 01 किग्रा0 चना वितरित किया जायेगा तथा योजना का अन्तिम चरण होने के कारण इस चक्र में पोर्टेबिलिटी सुविधा उपलब्ध नही होगा और कार्ड धारकों को अपनी मूल दुकान से खाद्यान्न लेना होगा तथा जिन कार्ड धारकों का अगूंठा मैच न होने अथवा अन्य कारणों से बायोमेट्रिक प्रमाणिकरण सम्भवन न होगा उन्हें 30 नवम्बर 2020 को प्राक्सी/ मोबाइल ओटीपी के माध्यम से खाद्यान्न वितरित किया जायेगा।

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य हरदोई उत्तर प्रदेश