उद्धव यादव कुंडा कबाडिया गंज प्रतापगढ़ ने चीफ ब्यूरो( पत्रकार) को 24 घंटे के अंदर चीर डालने की दी धमकी

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्मभूमि) प्रतापगढ़ के न्यूज़ इंडिया ए9 के चीफ ब्यूरो विजय कुमार अग्रहरी को दबंग गुंडा बदमाश उद्धव यादव कुंडा कबाडिया गंज अपने मोबाइल नंबर 630 69 17208 से 24 घंटे के अंदर गाली गलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी दी है जिसकी रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया वायरल होकर सामने आया है और पीड़ित पत्रकार क्षेत्रीय कोतवाली जाकर तहरीर दिया कुंडा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है

👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट राष्ट्रीय हेड राजेश कुमार मौर्य प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश