जिलाधिकारी की अध्यक्षता में किसान दिवस का किया गया आयोजन

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि पशु नस्ल सुधार कराएं तथा बधियाकरण अधिक से अधिक कराया जाए। किसानों से कहा कि यहां पिछले वर्ष 15000 अन्ना पशु थे मैं भी किसान का बेटा हूं मुझे भी किसानों की समस्या मालुम है और आज गांव- गांव लगभग 300 गौशाला का संचालन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 30000 गोवंश संरक्षित है जो प्रदेश में सबसे अधिक है आदि निर्माण की व्यवस्था के लिए पैसा अलग से नहीं है ग्राम पंचायतों के द्वारा कराया जा रहा है। उसमें भी शासन से जो समस्याएं थी उसका समाधान कराया गया है। ग्राम प्रधान व सचिव मिलकर गौशाला का संचालन कर रहे हैं। मौसम खराब होने के कारण समस्याएं हुई और बेहतर समस्या का निस्तारण किया जाएगा । आप लोगों का सहयोग जरूरी है प्रशासन का सहयोग करें तभी यह प्रथा समाप्त हो सकती है और गांव के लोग दो-दो अन्ना गोवंश बांध ले तो अपने आप अन्ना प्रथा समाप्त होगी। मैं जनपद वासियों से अपील कर रहा हूं कि यह व्यवस्था में सभी लोगों की भागीदारी हो। जब तक आम जनमानस का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक इस समस्या का निदान नहीं होगा । आप लोग जन जागरण करें और गांव-गांव में जागरूक करें। ग्राम प्रधानों को आगे लाकर अन्ना गोवंश को बांधे जब तक फसल खड़ी है ताकि फसल बर्बाद ना हो । किसान यूनियन के सदस्य सभी 4 गोवंश को रखें किसी भी दशा में पराली ना जलाएं । जहां पर अधिक पराली है तो उसे गौशालाओं पर रखवाएं। ताकि बेसहारा गोवंशों के खाने के काम आए। नए पंचायत वार मेगा कैंप लगाने का कार्य किया जाएगा उसमें सभी विभागों की लाभार्थी परख योजनाओं का लाभ एक छत के नीचे दिया जाएगा। यह प्रदेश में अलग तरह से पहल इस जनपद में लागू की गई है । सभी किसान भाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लें। चिल्लीमल पंप कैनाल की नहरों की साफ सफाई कराई जा रही है। विभाग द्वारा बहुत ही पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। इसकी समीक्षा जनप्रतिनिधि कर रहे हैं। किसान भाई भी देखें कोई समस्या हो तो अवगत कराएं । कृषकों से कहा कि विद्युत विभाग की योजनाओं का लाभ लें। जो अभी 31 दिसंबर 2019 तक 24 किस्तों में बिल का भुगतान किया जाना है उसका लाभ उठाएं अधिशाषी अभियंता विद्युत ने बताया कि किसानों की समस्याओं के लिए कंट्रोल रूम भी खोला गया है जिसका नंबर 63 9072 2456 है कोई भी समस्या हो अवगत कराएं तत्काल निस्तारण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देश दिए कि केंद्रों में सभी धानों की खरीद होना चाहिए कहीं से कोई समस्या नहीं हो । कृषि ऐप के अधिकारियों को निर्देश दिए कि धान क्रय केंद्र खंडवा क्यों बंद था उस कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही की जाए। जनपद में किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होने दिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेंद्र कुमार ने कहा कि अन्ना प्रथा पर पिछले वर्ष रबी की फसल को बचाया गया है इस वर्ष काफी गौशालाओं का संचालन किया जा रहा है आप लोग सभी साथ दें। तभी अन्ना प्रथा पर काबू पाया जा सकता है। गांव में जो अपने लोग अन्ना पशु छोड़े हैं उनका चिंतन करके किसान यूनियन बताएं। ताकि उन पर प्रभावी कार्रवाई की जा सके । इस समय सभी अधिकारी व कर्मचारी अन्ना गोवंश पर लगे हैं। किसान यूनियन के लोग भी आगे आएं तभी इस समस्या का निदान होगा ।उपनिदेशक कृषि टी0पी0 शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ सभी किसान लें। इसमें सभी तहसीलों में कार्यालय खोले गए हैं। सरसों की फसल पर इस समय कीट लगने की समस्या है उस पर दवा आदि का छिड़काव अवश्य कर दिया जाए। ताकि फसल बर्बाद ना हो। जैविक खेती को अपनाएं और अधिक से अधिक लाभ लें। कृषि विभाग की अन्य योजनाएं जो संचालित है उनका आप सभी किसान भाई सत प्रतिशत लाभ उठाएं। किसान दिवस के दौरान अन्य संबंधित विभागों ने भी अपने-अपने विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष राम सिंह पटेल ने किसानों की तमाम समस्याओं का ज्ञापन जिला अधिकारी को उपलब्ध कराया तथा बैठक में अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डा0 महेंद्र कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी के0 पी0 यादव, जिला पंचायत राज अधिकारी राजबहादुर, अग्रणी जिला प्रबंधक आर0के0 सोनी सहित संबंधित अधिकारी व किसान बंधु मौजूद रहे*।

*रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट