उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) लालगंज/रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के भीरागोविंदपुर में अम्बेडकर प्रतिमा तोड़ने को लेकर बवाल हो गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा। नई प्रतिमा स्थापित होने के बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ।
उक्त गांव में पुराने पंचायत भवन के सामने दलित वर्ग के कुछ लोगों द्वारा 6 दिसंबर को ईंटो का पिलर बनाकर उस पर बाबा साहब की प्रतिमा स्थापित कराई गई थी। बुधवार की रात अराजकतत्वों ने प्रतिमा तोड़कर गायब कर दी। प्रतिमा को टूटा देख दलित समुदाय के लोग आक्रोशित हो उठे।
सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव, क्षेत्राधिकारी महराजगंज विनीत सिंह, कोतवाल लालगंज विनोद सिंह मय पुलिस व अग्निशमन दल के वहां पहुंच गए। आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए पुलिस व प्रशासन ने बाबा साहब की नई प्रतिमा मंगाकर ं स्थापित कराई।तब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हो सका।
वहीं दबी जबान ग्रामीण यह कहते सुने गए कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के प्रयास को लेकर गांव के ही युवक धीरज कुमार की अगुवाई में यह मूर्ति स्थापित कराई गई है। मूर्ति लगवाने के कुछ समय पहले यहां मौरग डलवाई गई है। छप्पर भी रखवाया गया था। कोतवाल विनोद सिंह ने कहा कि अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामले का मुकदमा दर्ज किया गया है।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.