ग्राम सभा बहाई में विकास कार्य 0

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) रायबरेली के तहसील लालगंज के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी आदर्श ग्राम सभाबहाई मैं विकास कार्य सिर्फ और सिर्फ कागजी कार्यवाही में दिखाई दे रहा है पूर्व पंचवर्षीय मैं जो विकास कार्य कराए गए थे वही दिख रहे हैं ग्राम सभा की जनता में काफी आक्रोश फैला हुआ है हमारे जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह ग्राम सभा का दौड़ाकर खबर कवरेज करने के लिए आम जनता और भावी प्रत्याशियों से जानकारी मिली तो सभी लोगों ने यही कहा कि ऐसा भ्रष्ट कार्यकाल हमारे गांव में कभी नहीं आया यहां पर सिर्फ मुंह देखकर और पावरफुल आदमियों के काम के लिए जाते हैं उनको ही कॉलोनीया पेंशन शौचालय कमीशन लेकर दिए जाते हैं जिससे योगी सरकार की बदनामी हो जो भी काम जिस योजना से होता है वह योजना दूसरे योजना में लगाकर कार्य किया जाता है ऐसे ही मामले हमारे ग्राम सभा में कई मामले हो चुके हैं जो विवादित होकर विचाराधीन में है शासन प्रशासन से यही उपेक्षा है कि ऐसे भ्रष्ट प्रधानों की जांच करवा कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का कष्ट करें जिससे बीजेपी सरकार की बदनामी ना हो

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली