*महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा*

राजस्थान( दैनिक कर्म भूमि) बारा छिपाबड़ोद कस्बा क्षेत्र ग्राम पंचायत पचार्ड के समीप गांव हरनावदा जागीर में संचालित श्री प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय छिपाबड़ोद का कोटा विश्वविद्यालय कोटा की ओर से घोषित हुए b.a. तृतीय वर्ष का परिणाम घोषित किया गया जिसमें श्री प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा प्रेम सिंह सिंघवी महाविद्यालय के प्राचार्य दारा सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि b.a. तृतीय वर्ष में प्रथम श्रेणी में 10 वित्तीय श्रेणी में 68 तृतीय श्रेणी में 3 तथा छात्र-छात्राओं के पूरक आइए महाविद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने सेमहाविद्यालय परिवार मैं खुशी की लहर छाई हुई है

👇👇👇👇👇👇👇

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया 12 छिपाबड़ोद राजस्थान