जिले के विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के लिए खुशखबरी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर।

अंबेडकरनगर। जिले के 2049 विद्यालयों में पढ़ रहे दो लाख, नौ हजार छात्र-छात्राओं के करीब पौने दो लाख अभिभावकों के लिए खुशखबरी है। इसी सप्ताह उनके खाते में जुलाई व अगस्त माह के एमडीएम की राशि उनके खाते में पहुंच जाएगी। प्राथमिक विद्यालय के प्रति छात्र 4.97 व उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रति छात्र 7.45 रुपये की दर से शासन से बीएसए कार्यालय को दो करोड़ से अधिक की राशि उपलब्ध करा दी गई है। बीएसए कार्यालय के अनुसार इसी सप्ताह संबंधित अभिभावकों के खाते में राशि भेज दी जाएगी।
बताते चलें कि परिषदीय विद्यालय समेत जिले के 2049 विद्यालयों में एमडीएम योजना के तहत दोपहर का भोजन छात्र-छात्राओं को दिया जाता है। कोरोना संकट के चलते गत मार्च माह से विद्यालय बंद चल रहे हैं। विद्यालय के प्रति छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों का आकर्षण बना रहे, इसके लिए शासन ने निर्णय लिया कि विद्यालय में भोजन उपलब्ध न होने की दशा में छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में प्रतिदिन मिलने वाले भोजन की राशि भेजी जाए। बीएसए कार्यालय के अनुसार जिले में 2049 विद्यालयों में 2 लाख, नौ हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा हासिल कर रहे हैं। ऐसे में लगभग पौने दो लाख अभिभावकों के खाते में राशि भेजी जा रही है। एमडीएम प्रभारी सत्यप्रकाश मौर्य ने बताया कि मई व जून माह की राशि अभिभावकों के खाते में पूर्व में ही भेजी जा चुकी है। अब जुलाई व अगस्त माह की राशि भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बताया कि प्राथमिक विद्यालय के लिए 4.97 रुपये प्रति छात्र, जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय के 7.45 रुपये प्रति छात्र प्रतिदिन के अनुसार राशि अभिभावकों के खाते में भेजी जाती है। ऐसे में जुलाई व अगस्त माह के लिए शासन से लगभग दो करोड़ रुपये की राशि बीएसए कार्यालय को उपलब्ध हो चुकी है। सितंबर से दिसंबर तक की राशि अभिभावकों के खाते में भेजी जा सके, इसके लिए शासन से जरूरी राशि की मांग की गई है। उधर बीएसए अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शासन से दो करोड़ रुपये की राशि प्राप्त हुई है। इसी सप्ताह अभिभावकों के खाते में राशि भेज दी जाएगी।

रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अंबेडकर नगर।