*जिम्मेदारों की लापरवाही से कटे प्रतिबन्धित आम व शीशम के पेड़*

* उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि)ओयल खीरी।* *ओयल रिपोर्टिंग पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत लोन पूर्वा मे नहर के

किनारे आम शीशम समेत कई प्रतिबन्धित पेंडो को बिना परमिट कट गए कई पेंड सूचना पाकर मौके पर पहुंची

ओयल पुलिस को देखकर लकड़ कट्टे हुए फरार इस संबंध फारेस्ट विभाग समेत कई उच्च अधिकारियों को दी गयी सूचना। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम । वनकर्मियों ने बताया जल्द ही बाग के मालिक व लकङ कट्टों के विरुद्ध दर्ज कराया जायेगा मुकदमा*

👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश भारत