उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जौनपुर। राजा श्री कृष्ण दत्त महाविद्यालय जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों एवं महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा मानवाधिकार दिवस मनाया गया । प्राचार्य ने कहा कि मानवाधिकार वे मूलभूत अधिकार है जिनसे मनुष्य को नश्ल ,जाति, राष्ट्रीयता, धर्म, लिग आदि के आधार पर प्रताड़ित नही किया जा सकता और उन्हे यह अधिकार देने से बंचित नही किया जा सकता। अतः सभी का मूल कर्तव्य हो जाता है कि लोग अपने अधिकारो के प्रति जागरूक हो। कार्यक्रम अधिकारी डा सन्तोष पाण्डेय ने कहा कि इस साल मानवाधिकार दिवस की थीम है फिर से बेहतर मानव अधिकारो के लिए खड़े हो जाओ ।यह थीम कोविड- 19महामारी से उत्पन्न हुई स्थिति को ध्यान मे रखकर रखी गयी है ।इस दौरान महाविद्यालय में मानवाधिकार के संरक्षण हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विष्णु चन्द्र त्रिपाठी द्वारा छात्र- छात्राओं को शपथ दिलाया गया ।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम सुंदर उपाध्याय डॉ संतोष पांडेय डॉ सुधा सिंह डॉ अनीता सिंह डॉ नीता सिंह डॉ लाल साहब यादव डॉ सुधाकर शुक्ल ,डा गगनप्रीत कौर डॉ चंद्राम्बुज कश्यप सहित समस्त स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.