शिक्षिका नीलम पाटीदार के असामयिक निधन पर शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने श्रद्धासुमन अर्पित कर, दो मिनट का मौन धारण किया

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा शिक्षिका नीलम पाटीदार के असामयिक निधन पर श्रदासुमन अर्पित शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से सारथल के राजकीय बालिका माध्यमिक विधालय में अध्यापिका नीलम पाटीदार के असामयिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रदासुमन अर्पित किये गये!शिक्षक संघ अध्यक्ष नन्दलाल केसरी ने बताया कि शुक्रवार को बांसवाड़ा जिले के नोगामा ग्राम की 25 वर्षीय अध्यापिका नीलम पाटीदार का हाईटेंशन लाइट हादसे से असमय निधन हो गया था! आत्मशांति हेतु विधालय परिवार द्वारा प्रार्थना की गई!

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक दुर्गालाल सुमन,वरिष्ठ अध्यापक शुभकरण सिंह, देवकरण नागर राधेश्याम मीना, प्रह्लाद योगी मदनलाल वर्मा,चन्द्रेश शर्मा मोहन लाल मीना सहित उपस्थित रहे!

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद