मलवा थाने की पुलिस राजेंद्र कुमार यादव ने इमानदारी की मिसाल कायम की

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) फतेहपुर मलवा थाना से राजेंद्र कुमार यादव को रास्ते में एक पर्स गिरा मिला जिसमें 25 सो रुपए नगद आधार कार्ड और भी सामान था जो दीवान के पुरवा के एक लड़के का था तब पुलिस ने आधार कार्ड के एड्रेस पर सूचना देकर बुलवाया और पूरी ईमानदारी से अपने शुभ हाथों से 25 सो रुपए नगद और उसका सामान वापस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ अपना सामान पाकर लड़के के चेहरे पर खुशी की लहर दिखाई देने लगी


रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य के साथ चीफ ब्यूरो सोनू कुमार की रिपोर्ट फतेहपुर उत्तर प्रदेश भारत

👇👇👇