ब्लॉक स्तरीय गैर आवासीय आत्म रक्षा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर हुआ प्रारंभ।

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद कस्बे में संचालित दानमल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबडौद में शिविर का सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा नें स्वरस्वती मां की तस्वीर का पूजन कर किया शुभारंभ। ब्लॉक नोडल अधिकारी प्रधाना चार्य विक्रम सिंह जी हाड़ा नें भाग लेकर किया सहभागियों को सम्बोधित।छीपाबडौद राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से ब्लॉक छीपाबडौद में सत्र 2020-21में ब्लॉक स्तरीय गैर आवासीय आत्मरक्षा शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को सीबीईओ प्रेम सिंह मीणा नें माता सरस्वती की तस्वीर का पूजन कर 10 दिवसीय गैर आवासीय आत्म रक्षा शिविर का उदघाटन।शिविर प्रभारी सूर्य प्रकाश शर्मा के अनुसार श्रीमान अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा,बारां के आदेश की अनुपालना में ब्लॉक स्तर पर महिला शारीरिक शिक्षिकाओं,का आत्मरक्षा,मार्शल आर्ट प्रशिक्षण कोविड-19 की परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुये गैर आवासीय आयोजन दानमल सीनियर सेकंडरी स्कूल थाने के सामने के स्कूल में हुआ प्रारंभ।प्रथम दिन पंजीकरण बाद अल्पाहार कराया।प्रथम सत्र की शुरूआत व्याख्याता शंकर लाल नागर हरनावदा शाहजी ने शिविरार्थियों को सूक्ष्म व्यायाम के साथ योगाभ्यास एवं प्राणायाम का अभ्यास कराकर की गयीं।शिविर में आत्म रक्षा दक्ष प्रशिक्षक श्रीमती संगीता गौतम शिराज अहमद खान हेमन्त शर्मा श्रीमती लीला मेहरा चन्द्र सिंह कुशवाह चेतन कुमार गोचर मनोहर लाल सुमन जय कुमार सेन शारीरिक शिक्षकों ने फील्ड प्रशिक्षण में कराटे की जानकारी एवं शरीर के नाजुक अंगों की जानकारी आत्म रक्षा क्यों आवश्यक है? की जानकारी दी गयी।दोपहर भोजन ओर मध्यान्तर बाद बाल अधिकार एवं बाल सुरक्षा संबंधित जानकारी,गुड़ टच -बैड टच पर चर्चा की गयीं तथा प्रातःकालीन प्रशिक्षण सत्र के अभ्यास की जांच बाद कार्यक्रम का समापन किया।सीबीईओ प्रेमसिंह मीणा ने प्रशिक्षण और व्यवस्थाओ का जायजा ओर फिड बेक लेकर सन्तोष जताया तथा संभागियों से कहा कि आज शिविर का प्रथम दिन है मंगलवार से शिविर में सभी सहभागी आदेशों के अनुसार मय ड्रेसकोड ओर आज की तरह अन्य दिनों भी कोरोना गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करते हुई शिविर में पूरे समय उपस्थित रहकर आत्मरक्षा प्रशिक्षण में भाग लेगें ओर प्रशिक्षण की तकनीकों से अपने स्कूल की बालिकाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आज के माहौल से आत्मरक्षा के गुर सीखा उनके मन की शक्ति को मजबूत करेगें जिससे वो भय मुक्त होकर शिक्षा ग्रहण कर सकें।मीणा ने कहा कि जिस स्कूल से जिनकी प्रशिक्षण लेनें,देनें या व्यवस्था में ड्यूटी है उन्हें समन्धित पीईईओ शाला दर्पण पोर्टल से कार्यमुक्त करें ओर हार्ड कॉपी उसकी सहभागी शिविर में देगें तभी भाग लेने वाले कार्मिक की शिविर में उपस्थिति दर्ज होगी साथ ही जिस स्कूल में महिला कार्मिक है तो वहां से महिला को ही प्रशिक्षण में भेजें।सीबीईओ मीणा ने प्रभारी शर्मा को कहा कि शिविर में नियमों और आदेशों की पालना में कोई कमी नही दिखनी चाहिए सहभागियों को समय सारिणी नोट कराकर बता देवें फिर भी कोई प्रशिक्षण में भाग नही लेवे तो उसकी अनुपस्थिति दर्ज करें।मेरे निरीक्षण के दौरान कोई कमी या अनुपस्थित पाया गया तो नियमानुसार समन्धित कार्मिकों के विरुद्ध कार्यवाही की जावेंगी यह सभी नोट कर लेवें शिविर में उद्देश्य ओर लक्ष्यों को पूरा करें।शिविर स्थल ओर बाहर कोविड नियमो की पालना जरूरी है।शिविर को प्रधानाचार्य विक्रम सिंह हाड़ा तथा सेवानिवृत प्रधानाचार्य जगदीश चन्द्र शर्मा ने भी सम्बोधित कर शिविरार्थियों को मोटिवेट किया और प्रशिक्षण को सभी के लिए उपयोगी बताया तथा सभी से कहा कि वर्तमान में कोविड चल रहा है सभी मास्क सोसियल डिस्टेंस ओर हाथों को साबुन से धोते रहे या शिविर में रखें सेनिटाइज से हाथों कपड़ो पर स्प्रे करते रहे।शिविर प्रभारी शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण स्थल पर सभी आवश्यक नाश्ता पानी,भोजन सहित बैठक व्यवस्था तथा अभ्यास हेतु सभी आवश्यक सामग्री के प्रबन्ध किये जा चुके है शिविर को निर्देशों के अनुसार ही संचालित किया जावेगा तथा कोविड गाइड लाइन की पालना पूरी तरह करायी जावेगी।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद