उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
जौनपुर।तिलकधारी महाविद्यालय की छात्रसंघ राजनीति फिर हो रही गर्म तिलकधारी महाविद्यालय में बढ़ोतरी हुई सीटो पर जल्द से जल्द प्रवेश प्रक्रिया सम्पन्न कराने व छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने के लिए प्राचार्या महोदय को ज्ञापन दिया गया व प्राचार्या महोदया द्वारा आश्वस्त किया गया कि प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होते ही छात्रसंघ चुनाव तिथि भी घोषित की जाएगी । तिलकधारी महाविद्यालय में विगत कुछ वर्षों से छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न नही हो पाया परन्तु इस वर्ष प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होते ही महापर्व के रूप में छात्रसंघ चुनाव सम्पन्न कराया जाएगा – सरोज सिंह ( प्राचार्या तिलकधारी महाविद्यालय , जौनपुर )छात्रसंघ हम छात्रों के लिये प्रथम सीढ़ी है तिलकधारी महाविद्यालय में छात्रसंघ विगत चार वर्षों से सम्पन्न नही हुआ, जिसके लिए छात्र अपनी समस्याओं की आवाज़ नही उठा पा रहें है दर दर भटक रहें है उनकी मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए उनकी आवाज़ बनेगा – *छात्रसंघ छात्रों की आवाज है- छात्रसंघ
छात्रों के हक की लड़ाई है – *छात्रसंघ* – शान्तनु सिंह “ईशू” ( छात्रनेता , तिलकधारी महाविद्यालय , जौनपुर ) इस अवसर पर शान्तनु सिंह , प्रिंस , रोबिन , नमन , राज यश , आरव , शक्ति , मनीष , सुजल आदि उपस्थित रहे ..
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.