प्रयागराज एनएच 30 पर फर्जी कमला नेहरू ट्रस्ट के नाम पर दर्ज करोड़ों की बेशकीमती जमीन कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने कराई कब्जा मुक्त

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली शहर कोतवाली के लखनऊ प्रयागराज एनएच 30 पर फर्जी कमला नेहरू ट्रस्ट के नाम पर दर्ज करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर दशकों से सवा सौ परिवार काबिज हो कर अपना जीवन यापन कर रहै। एनच स्थिति इस बेशकीमती जमीन पर जिले के राजनीतिज्ञों की नजर पड़ी तो लोगों को पता चला कि यह जमीन कमला नेहरू ट्रस्ट की है। मामला कोर्ट में गया तो वहाँ पर कोर्ट ने अबैध रूप से कब्ज जमाये लोगो के कब्जे से सरकारी जमीन को खाली करवाने के आदेश दिए। दशकों से जमे लोगो के कब्जे को छुड़वाने में प्रशासन लगातार कोशिश करता रहा लेकिन सफल नही हो पाया जिसके बाद आज सुबह 3 बजे ही प्रशासन के बुलडोजर, जेसीबी, डम्फर सिविल लाइन पहुँचे और अवैध निर्माण गिराना चालू कर दिया। प्रशासन ने कल रात में ही अवैध कब्जा किये लोगो से अपना सामान हटाने की नोटिस दी थी जिसके बाद कई लोगो ने दुकानों से अपना सामान निकाल लिया लेकिन कुछ लोगो ने अपना सामान नही निकाला और सुबह प्रशासन की टीम पर पथराव किया जिस पर पुलिस ने लाठियां चटकाई और कई लोगो को हिरासत में लिया। अतिक्रमण अभियान हटाने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे अपर जिलाधिकारी प्रशासन का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर इस जमीन को अवैध कब्जेदारों से खाली करवाया जा रहा है और जो विधिक कार्यवाही होगी उसे पूरा किया जाएगा। राम अभिलाष, अपर जिलाधिकारी प्रशासन

संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली