उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर
जफराबाद।सरकार जितनी तल्लीनता समाजवादी पार्टी के नेताओ को रोकने में दिखा रही हैं उतने में काम किया होता तो आज उत्तर प्रदेश में अपराध समाप्त हो चुका होता। विधानसभा जफराबाद के इटाये बाज़ार, हुसैनपुर, जयरामपुर, परसुरामपुर और चोरारी गावो में किसानों को किसान बिल के बारे में बताते हुए ये बाते पूर्व विधायक शचीन्द्र नाथ त्रिपाठी के पुत्र जिलाध्यक्ष प्रबुधसभा आलोक त्रिपाठी लकी ने कही। पुलिस के घेरे बंदी के बावजूद किसान चौपालों को माध्यम से किसान बिल 2020 के कमियों के बारे में बताया और इसे किसानों का डेथ वारंट क़रार दिया उन्होंने बताया की यह सरकार अडानी और अम्बानी को ही बढ़ावा दे रही है सरकार किसानों के बारे में सोचती उनकी मांग क्यों नहीं है सरकारी की पूर्ण बहुमत का फायदा उठाकर किसानों की आवाज दबाने का काम कर रही हैै
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.