उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)प्रयागराज
नवाबगंज। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नत बोर्ड द्वारा जेल वार्डर, कांस्टेबल घुड़सवार, पुलिस एवं फायरमैन के पदों पर चयन के लिए प्रथम पाली की लिखित परीक्षा शनिवार सम्पन्न हुई ,नवाबगंज थाना क्षेत्र के टिकरी स्थित सत्यम शिवम शुभम महाविद्यालय में भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के दौरान नवाबगंज थानाध्यक्ष सुरेश सिंह भारी फोर्स के साथ मौजूद रहे। इस बीच एसपी गंगापार आई पी एस धवल जायसवाल ने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखकर एसपी गंगापार धवल जायसवाल ने इंस्पेक्टर नवाबगंज सुरेश सिंह समेत सभी एसआई और पुलिसकर्मियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि रविवार को भी परीक्षा होनी है परीक्षा के दौरान कोई भी परीक्षार्थी बगैर मास्क पहने दिखाई नहीं देना चाहिए। अलग-अलग जिले से परीक्षा देने आये अभ्यर्थियों को किसी भी स्थित से बचाने के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध पर भी चर्चा की।इसके बाद एस पी ने थरवई थाना क्षेत्र में भी परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया।
उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला
रिपोर्ट अंजनी त्रिपाठी
You must be logged in to post a comment.