उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकर नगर
एक तरफ जहां सूबे के मुख्यमंत्री प्रदेश में जीरो टॉलरेंस का वादा करते हैं वहीं दूसरी तरफ उनके ही कर्मचारी अपनी मनमानी करके उनके किए वादों को ठेंगा दिखाते है।आए दिन अहिरौली पुलिस द्वारा मिझौड़ा चौराहे पर वाहन चेकिंग का बहाना बनाकर राहगीरों से अवैध वसूली की जाती है।चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष की मौजूदगी में उनके सिपाहियों द्वारा लोगों को जबरदस्ती रोक कर उनके वाहनों से चाबी निकाल ली जाती है, एवं सिपाहियों द्वारा चालान कटवाने के लिए मजबूर किया जाता है उनके ऐसा ना करने पर सिपाहियों द्वारा राहगीरों से बदसलूकी की जाती है यहां तक कि सिपाही उनके साथ गाली गलौज तक करने पर उतारू हो जाते हैं।इस दुर्व्यवहार के कारण क्षेत्र की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है चौराहे पर प्रतिदिन लगने वाली चेकिंग के कारण छोटे-मोटे दुकानदारों का भारी नुकसान होता है।दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इस तरह प्रतिदिन चेकिंग लगाने के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
रिपोर्ट- विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरोचीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.