राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद योगाचार्य जगदीश शर्मा द्वारा सारथल बालिका स्कूल परिसर में योग प्राणायाम का अभ्यास करवाया गया! सोशयल डिस्टेन्स का पालन करते हुए शिक्षकों अभिभावकों बालको को योग की कपाल भाती अनुलोम विलोम भ्रामरी ओमगित सहित विभिन्न गतिविधियां सिखाई गई!राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्दलाल केसरी प्रधानाध्यापक दुर्गालाल सुमन द्वारा योगाचार्य शर्मा का साफा बन्धन व शॉल से भव्य स्वागत सम्मान किया गया!शुभकरण सिंह राधेश्याम मीना, मदनलाल वर्मा,देवकरण नागर, लोकेश मावई,चन्द्रेश शर्मा डिम्पल पवार सहित उपस्थित रहे! रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.