कठपुतली नृत्य एवं रंगोली बनाकर दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र में कठपुतली नृत्य एवं रंगोली बनाकर दिया मतदाता जागरूकता अभियान का संदेश *संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021* के अंतर्गत जिला परिषद बारा सीईओ ब्रजमोहन जी बेरवा के दिशा निर्देशानुसार जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक कठपुतली रंगोली चित्रकला के माध्यम से मतदाताओं को अपनी मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन करवाने ,हटवाने या स्थानांतरित करवाने हेतु मनोरंजनआत्मक तरीके से जागरूक किया जा रहा है। इसके अंतर्गत जोर शोर से जागरूकता वाहनों के साथ प्रचार प्रसार किया जा रहा है।छीपाबड़ौद कस्बे में संचालित विनायक आईटीआई में जाकर युवाओं के बीच में कठपुतली प्रदर्शन किया गया और एक कार्यशाला का आयोजन करके मतदाताओं को जागरूक किया। निदेशक अरविंद नागर ने बहुत आभार जताया साथ ही छीपाबड़ौद में एलन कंप्यूटर सेंटर पर युवक एवं युवतियों के साथ रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें प्रथम एवं द्वितीय स्थान वाले बच्चों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया साथ ही एक कार्यशाला का आयोजन करके पवन रावल ने बताया कि हमें जागरूक मतदाता होने पर गर्व होना चाहिए क्योंकि हमारा अधिकार हमें समझना चाहिए साथ ही रावल ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए फॉर्म नंबर 6 7 और 8 की उपयोगिता बताई और विशेष रूप से दिव्यांग जनों के लिए चलाई जा रही मुहिम पर प्रकाश डाला बताया गया कि 1950 डायल कॉल कर दिव्यांगजन अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीएलओ को घर पर बुला सकते हैं और अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।इससे पूर्व संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बारा, अंता, किशनगंज अटरू, समरानिया आदि जगह पर भी इस तरह के कार्यक्रम किए जा चुके हैं।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद