उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली आज दिनांक 21 दिसंबर 2020 को थाना सरेनी अंतर्गत ग्राम विशायकपुर धनारी पांडे लगभग 80 फीट सूखे कुएं में सुबह 6:00 बजे करीब एक लंगूूर का बच्चा गिर गया था फिर वन विभाग को सूचित किया गया वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद थे फिर फायर सर्विस लालगंज रेस्क्यू टीम को सूचित किया गया फायर सर्विस लालगंज रेस्क्यू टीम वन विभाग की टीम तथा ग्राम वासियों की सहायता से बड़ी सूझबूझ के साथ बंदर के बच्चे को सकुशल कुए से जीवित निकालकर बच्चे की मां को सुपुर्द किया गया फायर सर्विस लालगंज रेस्क्यू टीम इंचार्ज आनंद प्रताप सिंह फायरमैन सुशील कुमार सिंह होमगार्ड विश्वनाथ तिवारी होमगार्ड उदय भान यादव वन विभाग कर्मी संजय यादव ग्रामवासी नितिन शुक्ला जी के अधिक परिश्रम से रेस्क्यू ऑपरेशन संपन्न किया गया
ब्यूरो चीफ रायबरेली
You must be logged in to post a comment.