राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के किसानों ने एकत्रित होकर भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश तहसील छिपाबड़ोद ने किसानों की बिजली संबंधित प्रमुख मांगों को लेकर छबड़ा छीपाबड़ौद विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी और सहायक अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम कार्यालय छिपाबड़ोद को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान संघ से जुड़े रामनाथ मालव गोरधनपुरा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि क्षेत्र के किसानों की निम्नांकित समस्याओं का समाधान करने के क्रम में छबड़ा छिपाबड़ोद विधानसभा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी एवं श्रीमान सहायक अभियंता महोदय जयपुर वितरण विद्युत वितरण निगम को छिपाबड़ोद क्षेत्र के किसानों के प्रमुख समस्याओं का समाधान करने हेतु ज्ञापन सौंपा गया सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र मालव देवरीजोध ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के किसानों को सत्ता ग्रामपंचायत गोरधनपुरा देवरी जोध डोलम दीगोद खालसा तथा अजनावर सहित अन्य कई ग्राम पंचायतों में किसानों के दिसंबर माह के विद्युत बिलों में ₹3000 का अतिरिक्त भार लाद दिया गया है उसे तुरंत प्रभाव से हटाया जाए या पूर्व की भांति लाइट दी जावे शाम 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक समाप्ति की जावे तथा दूसरी मांग वर्तमान समय में सर्दी अधिक होने से रात्रि में फ्लेवर संभव नहीं होता है अतः विद्युत सप्लाई दिन के समय ही दी जावे तीसरी उचित मांग को लेकर बताया कि रात्रि के समय सिंगल फेस लाइट दी जावे ताकि चोरी चकारी का डर समाप्त हो जाए और जिन लोगों में 3 एचपी की मोटर लगी हुई है उनका बिजली विभाग ने 5 एचपी का लाभ दिया गया है जो गलत है 3 एचपी का ही चार्ज लिया जाए मोटर चला रखी है उनको तुरंत प्रभाव से रोका जाए सिंगल फेज मोटर चलाने वाले किसानों से लेकर कनेक्शन दिया जाए। भारतीय किसान संघ के प्रचार प्रमुख गोविंद नागर डोलम ने बताया कि भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश के बैनर तले छिपाबड़ोद तहसील कार्यकारिणी के किसान कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने मिलकर छबड़ा छिपाबड़ोद विधानसभा क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह सिंघवी और सहायक अभियंता जयपुर विद्युत वितरण निगम को ज्ञापन सौंपा गया तथा जोनल इंजीनियर कोटा जिला कलेक्टर बारां अधीक्षण अभियंता बारां अधिशासी अभियंता अटरु को भी अवगत कराया गया इस दौरान धरने पर रामनाथ मालव गोरधनपुरा जगदीश खाती डोलम गोविंद नगर ढोलम प्रहलाद नगर सुरेश नागर सामाजिक कार्यकर्ता उपेंद्र मालव देवरीजोध ओम नागर आंचोलिया विनोद नेमीचंद मुकेश बड़ोलिया रामप्रसाद चंदू दीगोद समेत भारतीय किसान संघ से जुड़े दर्जनों किसान धरने पर मौजूद रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद
You must be logged in to post a comment.