परवन वृहद लिफ्ट सिंचाई संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद परवन वृहद नहर लिफ्ट सिंचाई संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी छिपाबडौद को दिया ज्ञापन परवन वृहद सिंचाई योजना बांध से लिफ्ट सिंचाई योजना के अंतर्गत छीपाबड़ौद क्षेत्र के कई गांव डूब में आए लेकिन छिपाबडौद क्षेत्र में सिंचाई योजना से नहीं जोड़ने से क्षेत्र के किसानों में मायूसी है क्योंकि टनल की गहराई खुदाई से क्षेत्र की 6 पंचायतों में ट्यूब बैलों का पानी कम हो गया है जिससे किसानों को गंभीर समस्याओं का सामना उत्पन्न हो रहा है तथा किसानों के सिंचाई के लिए कोई विकल्प नहीं रह गया है 6 पंचायतों के गांव परवन सिंचाई योजना बांध से प्रभावित गांवों में लिफ्ट परियोजना की अति आवश्यकता है ताकि प्रभावित गांव में आने वाले समय में लाभ मिल सके किसान संगठन से पंचायत मोखमपुरा ढोलम अमलावद हांली राई खेलड़ा आजनावर के गांव के किसानों ने को लाभ मिल सके परवन सिंचाई योजना संघर्ष समिति के सदस्यों परमानंद मीणा बिंदरवाड़ा शुभागमल नागर धनराज मीणा मुरारी मीणा गडारी कैलाश मीणा मांगीलाल पंचकई गिर्राज कालखर करनाल रामेश्वर घाटी वाल ढोलम सूरजमल मीणा पिपलिया गब्दु लाल मीणा रामपुरिया ओमप्रकाश रूपपुरा राधेश्याम पूर्व सरपंच छोटू लाल काकरदा रामस्वरूप बिंदरवाड़ा मुखरामयोगी महेंद्र सुमन महावीर नागर ढोलम गिर्राज राई परमानंद कोहली रामनिवास ढोलम सभी 6 पंचायतों के किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद