10 दिन तक सीखे महिला शारीरिक शिक्षकों ने आत्मरक्षा कराटे,मार्शल आर्ट के विभिन्न गुर।

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद अब 2021 में स्कूल खुलेगें तो सिखायेगी सिखाएंगे बालिकाओं को आत्म रक्षा के गुर। छीपाबडौद आत्मरक्षा तकनीकों पर आधारित 10 दिवसीय गैर आवासीय महिला शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण के नवे दिवस को प्रातःयोगा एवं प्राणायाम की जानकारी व्याख्याता शंकर लाल नागर,सेवानिवृत प्रधानार्य जगदीश चन्द्र शर्मा और फलिया स्कूल के योग शिक्षक शिव लाल योगी द्वारा दी गयीं। व्याख्याता शंकर लाल नागर के अनुसार योग शिक्षक योगी ओर शर्मा नें कोरोना से बचाव और इम्युनिटी को मजबूती प्रदान करनें के लिए *कोरोना को मात देवें,मास्क का साथ लेवें* के साथ 9 दिन शारीरिक व्यायाम के साथ प्राणायाम की महत्ता बताते हुये यम,नियम,आसन,प्राणायाम, प्रत्याहार,धारणा,ध्यान और समाधि के बारे में पुनःजानकारी दी गयी ओर अभ्यास कराया गया। योगी नें प्राणायाम के तहत ओंकार,भस्त्रिका,कपालभाति, अनुलोम-विलोम,भ्रामरी,उदगीत तथा हास्य योग का भी कराया अभ्यास।फील्ड प्रैक्टिस में दक्ष प्रशिक्षिका संगीता गौतम,लीला मेहरा,हेमन्त शर्मा,शारीरिक शिक्षक नें *कराटे में हैण्ड मूमेंट ब्लोक* की जानकारी देकर बार-बार *कराटे में किक की जानकारी देकर कराया अभ्यास।* कक्षा-कक्ष प्रशिक्षण में नवें दिवस का प्रतिवेदन चारो कक्षा कक्षों के संभागी राम रख राम विश्नोई मुरलीधर सेन,लीला शर्मा,दौलत सिंह शारीरिक शिक्षक ने प्रस्तुत किया।शिविर प्रभारी सूर्यप्रकाश शर्मा ने कहा कि 10 दिवसीय शिविर प्रशिक्षण में सभी व्यवस्थाओं में सहयोग कर रहे ओर व्यवस्था में लगें प्रधानाध्यापक जगदीश कुशवाह शंकर लाल मालव व्याख्याता शंकर लाल नागर ने चाय नास्ता भोजन की गुणवत्ता से लेकर सभी मे सहयोग किया में इनका आभारी रहुंगा ओर आप सब ने भी विपरीत समय मे कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुये प्रशिक्षण लिया जिसके लिए आपको कोटिशः धन्यवाद।सभी संभागीयों से 9 दिन के अनुभव पूछे तो सभी संभागीयों नें कहा कि प्रशिक्षण में हमें कोई परेशानी नही हुयीं आगामी हमें अब कोरोना बाद 2021 में विद्यालय खुलने का इंतजार है हम सीखें ज्ञान को बालिकाओं तक पहुचाएंगे।चाय,नाश्ता,भोजनावकाश, मध्यांतर बाद दक्ष प्रशिक्षकों नें शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा द्वारा बालिका शिक्षा में संचालित गतिविधियों की जानकारी दी तथा भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार द्वारा संचालित बालिकाओं ओर महिलाओं के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओ के बारे में भी वार्ताओं के माध्यम बताया गया।हेमन्त शर्मा शारीरिक शिक्षक ने केंद्र सरकार की 2015 में शुरू की *बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ* योजना की जानकारी दी गयीं।लीला मेहरा नें कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बारे में बताया।संगीता गौतम नें विद्यालय में मीना,राजू मंच,आत्म रक्षा प्रशिक्षण,राजस्थान निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम,2010 ओर अधिकार विधेयक 2009 सहित प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना आदि की भी जानकारी वार्ताओं के माध्यम से दी गयीं।मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा प्रेम सिंह मीणा ने कहा कि पीछले 9 दिन से चल रहा शिविर 10 दिन बुधवार को समाप्त हो जायेगा मीणा नें विचार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी महिलाओं ओर बालिकाओं के प्रति सुरक्षा को लेकर आमजन संवेदनशील नही दिख रहा है ओर ऐसे समय में भी मनचले विकृत मति के लोग गली,मोहल्ले में छेड़छाड़,दुष्कर्म,अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे है।सभ्य कहे जाने वाले समाज में अपराध में कमी की जगह वृद्धि हो रही है।ऐसे नाजुक समय में विभाग द्वारा आत्म रक्षा प्रशिक्षण,कराटे ओर मार्शल आर्ट का आपको प्रशिक्षण दिया अब आगे आपका काम है कि आप हर स्कूली बालिका ओर स्कूल की कार्मिक महिलाओं को भी यह ज्ञान देवें।आत्म रक्षा हर हाल में उपयोगी तभी होगी जब आप ईमानदारी से इसे स्कूल में करेगें,हमें संभागीयों से आशा ही नही विश्वास है कि आप इस आत्म रक्षा केम्प में सीखें हुये आत्म रक्षा गुरूओ के गुर स्कूल खुलने पर बालिकाओं को अवश्य सीखा उन्हें आत्म सम्बलन दोगे जिससें बालिका ओर महिला के समक्ष विपरीत परिस्थितियां पैदा हो तो वो अपनी रक्षा स्वयं कर सकेगीं।प्रभारी सूर्य प्रकाश शर्मा ने शिविर के मीडिया प्रभारी नागर की रिपोर्टिंग के लिए ओर सभी ब्लॉक स्तरीय पत्रकार बंधुओ के द्वारा सतत न्यूज प्रकाशन के लिए आभार जताया। प्रभारी शर्मा ने अंत मे *कोरोना को मात,मास्क के साथ* सन्देश के साथ कोरोना से सावधान रहते हुए सभी को ईस्वी सन 2021 की शुभकामनाएं भी दी गयीं।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद