श्री बजरंग व्यायामशाला विकास समिति की बैठक संपन्न हुह

राजस्थान राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र मैं श्री बजरंग व्यायाम शाला विकास समिति छिपाबड़ोद की एक आवश्यक बैठक व्यायामशाला व्यवस्थापक महंत द्वारका दास वैष्णव अंधेर बाग छिपाबड़ोद के नेतृत्व में आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लेकर छत्री का पुनर्निर्माण एवं बाउंड्री वाल की मरम्मत तथा एक मेन गेट एवं अखाड़े का सौंदर्य करण हेतु रसीद डायरी छपाकर जन सहयोग द्वारा पूर्ण किया जाएगा कमल सेन टीईटी ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि आज की बैठक में समिति के पहलवान हुकम चंद सेन कमल कुमार सेन पप्पू गुर्जर बां खेड़ा वाले तथा पुरुषोत्तम दास वैष्णव बालकिशन यादव गिरिराज कुशवाह पहलवान भगवान सिंह गुर्जर आदि उपस्थित रहे व्यवस्थापक द्वारका दास वैष्णव बजरंग व्यायामशाला अंधेर छीपाबड़ौद

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहीया वारा छिपाबड़ोद