टांडा (अंबेडकर नगर )भारत स्काउट गाइड के मार्गदर्शन में लालता प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज उर्मिला नगर मुबारकपुर टांडा अंबेडकर नगर में मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया । इस दौरान मुबारकपुर कस्बे में छात्राओं की रैली निकाली गई और विद्यालय में मिशन शक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में बाली मिश्रा मौजूद रहे। बाली मिश्रा ने कहाकि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं हैं। आवश्यकता है आत्मबल को मजबूत कर लक्ष्य को साधने की। कालेज या कोचिग आते-जाते समय अगर कोई पीछा करे या संदिग्ध हरकत करे तो इसकी सूचना तत्काल 1090 या 112 नंबर पर दें। बेटियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस दिन-रात सक्रिय है। प्रधानाचार्य नीलम पांडे ने शिक्षा के द्वारा छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जिससे अपनी सुरक्षा करने में सक्षम हो सकें। इस दौरान विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती कादंबरी पांडे व श्रीमती सुमन वर्मा छात्राओं को मिशन शक्ति के तहत कई महत्वपूर्ण जानकारी दी । कार्यक्रम का संचालन स्काउट बादल विश्वकर्मा ने किया इस दौरान विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिकाए कर्मचारी एवं छात्राएं और स्काउट बच्चे मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.