जिलाधिकारी ने शहीद स्मारक का किया निरीक्षण

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

सिरकोनी जौनपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में किसानों की बैठक के पश्चात जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह व मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला सभी किसानों को विकासखंड सिरकोनी के हौज ले जाकर शहीद स्मारक, प्राथमिक विद्यालय हौज मे मनरेगा के तहत किए गए कार्यों का अवलोकन करवाया। स्कूल में हुए कायाकल्प के कार्य को देखकर किसान अति प्रसन्न हुए तथा उन्होंने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के प्रयासों से जनपद में विकास के कई कार्य हुए हैं। शहीद स्मारक पर जाकर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा किसानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पार्क में खेल रहे बच्चों को उत्साहित भी किया और उसी के साथ जिलाधिकारी द्वारा गांव के बच्चों की दौड़ भी कराई तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मछलीशहर के किसान बलिराम यादव ने क्रमशः रुपये 500, 100, 100 का पुरस्कार भी दिया और बच्चों का हौसला भी बढ़ाया ।

उत्तर प्रदेश सम्पादक अभिषेक शुक्ला