एटा पुलिस का क्रूर घिनौना चेहरा आया सामने राष्ट्रीय अटल सेना के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन राजेंद्र कुमार पांडे जी और वकीलों ने पुलिस का किया घोर विरोध

उत्तर प्रदेश( दैनिक कर्म भूमि) एटा सेअटल सेना राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री राजेन्द्र पाण्डेय जी ने एटा प्रकरण में पुलिस के रवैये पर घोर ऐतराज व्यक्त किया है और सरकार से दोषी पुलिस कर्मियों पर शीघ्रातिशीघ्र मुकदमा लिखकर जेल भेजने की कार्यवाही करने का आग्रह किया है, अधिवक्ता कानून का प्रहरी है उसके खिलाफ ऐसी कार्यवाही घोर निंदनीय व चिंताजनक है और कहा कि एटा प्रकरण में पुलिस का रवैया अपराधियों वाला लग रहा है, जिस प्रकार एक सरकारी अधिवक्ता को पुलिस ने मारा व जानवरों की तरह घसीट कर ले गयी, उससे प्रतीत होता है कि पुलिस को किसी का डर नहीं है, पुलिस बेलगाम हो गयी है, पुलिस व गुंडों में कोई अंतर नहीं रह गया है, जब सरकारी अधिवक्ता के साथ पुलिस का यह व्यवहार है तो आम आदमियों की तो पुलिस हत्या तक कर देती होगी आए दिन आम आदमियों व अधिवक्ताओं को भू-माफियाओं द्वारा फर्जी मुकदमों में फंसा कर प्रताड़ित किया जा रहा है। एटा में भूमाफिया के इशारे पर पुलिस ने सरकारी अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा को घर में घुसकर उनकी पिटाई की व पूरे परिवार को बंद कर दिया। इसकी जितनी भी निदा की जाए कम है।पुलिस व अपराधियों के गठजोड़ को समाप्त किये बिना प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार संभव नहीं है, मुख्यमंत्री जी को शीघ्र ही इस घटना का संज्ञान लेकर दोषी पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्यवाही कर एक नजीर पेश करना चाहिए ।


रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य के साथ प्रदेश हेड राजेंद्र कुमार पांडे जी की रिपोर्ट एटा उत्तर प्रदेश

👇👇👇