राष्ट्रीय अटल सेना संगठन परिवार की तरफ से कोविड-19 पर सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया

भारत( राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि) मुंबई महाराष्ट्रअटल सेना राष्ट्रवादी (सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन) द्वारा कोरोना काल में सराहनीय कार्य के लिए निरंतर समाजसेवियों को कोरोना वारियर्स के रूप में सम्मानित किया जा रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती साधना पाठक जी ने महाराष्ट्र में डाॅ० तन्वी तेजपाल शाह जी, श्री सुनील अंकुश पिचड जी, श्री राहुल जय प्रकाश मिश्रा जी तथा डाॅ० संजय एम• पाटिल जी को “अटल सेवा सम्मान पत्र” से सम्मानित किया। उक्त सभी कोरोना वारियर्स ने अटल सेना राष्ट्रवादी द्वारा सम्मानित किये जाने पर खुशी व्यक्त की तथा संगठन के सामाजिक कार्यों की सराहना की।श्रीमती साधना पाठक जी ने कहा कि संगठन की तरफ से कोरोना वारियर्स को सम्मानित किये जाने पर गौरवान्वित व सुखद अनुभूति होने की बात कही है।


रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य के साथ प्रदेश हेड राजेंद्र पांडे जी की रिपोर्ट महाराष्ट्र मुंबई

👇👇👇👇