उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) डलमऊ (रायबरेली)। चकरेल डबल फाटक बंद किए जाने को लेकर गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने रेल पटरी के किनारे विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर किया है। गुस्साये ग्रामीणों ने पुनः डबल फाटक खुलवा कर लगवाने की मांग मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ से की है।
दरअसल डलमऊ के दीनगंज गांव में दरियापुर रेल लाइन के किनारे दोनों तरफ प्रत्येक मंगलवार व शनिवार को बाजार लगती है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां पर सैकड़ों वर्षो से रेलवे लाइन की चकरेल डबल फाटक लगा था लेकिन पिछले वर्षों रेंज विभाग द्वारा चकरेल व डबल फाटक को हटा दिया गया है।जिससे हजारों लोगों के व्यापार में मुसीबत खड़ी हो गई है। जिसको देखते हुए गांव के सैकड़ों ग्रामीण रेलवे समपार संख्या 2 सी पर प्रदर्शन करने लगे। वही ग्राम प्रधान प्रेम नारायण, अब्दुल हमीद, भगवती प्रसाद, मेराज शम्स, संतोष जनसेवक, मोहम्मद वसीम, अमित कुमार, आकाश, प्रेमचंद्र, बसंत लाल, राकेश कुमार, विमलेश कुमार, गौरव यादव, लाल बचन, राजेश कुमार, सुबोध समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने मंडल रेल प्रबंधक उत्तर रेलवे लखनऊ से मांग की है कि हजारों लोगों को आने-जाने की सुविधा के लिए उपरोक्त मानव रहित रेलवे समपार संख्या 2 सी को पुनः खुलवा कर रेलवे लाइन में चकरेल डबल फाटक लगवाने की गुहार लगाई है।
संवाददाता श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.