अमेठी: 8 कर्मचारियों पर गिरी गाज !

अमेठी : जिले का अति पिछड़ा ब्लॉक संग्रामपुर के अधिकारी व कर्मचारियों की मनमानी से त्रस्त होकर सीडीओ अमेठी ने औचक निरीक्षण किया जिसमअधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी व लापरवाही देख सीडीओ की त्योरियां चढ़ गई और कार्यवाही करने का आदेश दे दिया।ब्लॉक पहुंची सीडीओ ने सबसे पहले उपस्तिथि पंजिका का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान कई कर्मचारी व सचिव अनुपस्थित मिले। इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थित देख सीडीओ ने दीनदयाल दुबे, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), अरूण कुमार सिंह, पत्रवाहक, अरूण कुमार, नरेगा सहायक, लाल बहादुर, तकनीकी सहायक व केदार प्रसाद, अतिरिक्त अधिकारी-मनरेगा का एक दिन का वेतन रोकने कर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश बीडीओ को दिया।

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश भारत