अमेठी : जिले का अति पिछड़ा ब्लॉक संग्रामपुर के अधिकारी व कर्मचारियों की मनमानी से त्रस्त होकर सीडीओ अमेठी ने औचक निरीक्षण किया जिसमअधिकारियों व कर्मचारियों की मनमानी व लापरवाही देख सीडीओ की त्योरियां चढ़ गई और कार्यवाही करने का आदेश दे दिया।ब्लॉक पहुंची सीडीओ ने सबसे पहले उपस्तिथि पंजिका का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान कई कर्मचारी व सचिव अनुपस्थित मिले। इतनी बड़ी संख्या में अनुपस्थित देख सीडीओ ने दीनदयाल दुबे, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), अरूण कुमार सिंह, पत्रवाहक, अरूण कुमार, नरेगा सहायक, लाल बहादुर, तकनीकी सहायक व केदार प्रसाद, अतिरिक्त अधिकारी-मनरेगा का एक दिन का वेतन रोकने कर उनसे स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश बीडीओ को दिया।
रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य अमेठी उत्तर प्रदेश भारत
You must be logged in to post a comment.