*खड़ंजे में किया जा रहा है पीले इट का प्रयोग*

उत्तर प्रदेश( राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि)बहराइच।। सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है ताजा मामला बहराइच जनपद के ब्लाक फखरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत कनेरा में लगवाया जा रहा है खड़ंजा जिसमें खुलेआम पीले ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है जिसका कई ग्रामीणों ने विरोध भी किया लेकिन ग्रामीणों के विरोध से भी ठेकेदार व खड़ंजा का निर्माण करवा रहे प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले को संज्ञान नहीं लिया जिस पर ग्रामीणों ने एकत्रित होकर ठेकेदार से खुद बात की और उनको अवगत कराया कि आप पीले ईंटों का निर्माण नहीं करवा सकते जिस पर ठेकेदार ने बताया कि जो बजट आता है उसी के अनुसार कार्य कराया जाता है इसके अनुरूप कार्य दूसरा नहीं हो सकता आप लोग कुछ भी कर ले बजट बजट के अनुसार ही निर्माण कार्य हो रहा है इसलिए पीली ईंटों से कराया जा रहा है इस सद्भावना से ग्रामीणों में काफी रोष है ग्रामीणों ने बताया कि अगर इस पीली ईंटों को उखाड़कर सही से खड़े का निर्माण नहीं किया गया तो ग्रामीण जल्द ही ब्लॉक मुख्यालय का घेराव कर प्रदर्शन करेंगे।

रिपोर्ट नेशनल हेड राजेश कुमार मौर्य बहराइच उत्तर प्रदेश भारत